Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गांव में जंगली फल के चटपटेपन ने रोका पलायन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jun 2017 04:46 PM (IST)

    पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के ग्वीन (छोटा) गांव की महिलाओं ने जंगली फल के चटपटेपन की वजह से पलायन में अंकुश लगा दिया। साथ ही गांव की तस्वीर भी बदल दी।

    इस गांव में जंगली फल के चटपटेपन ने रोका पलायन

    कोटद्वार, [जेएनएन]: पहाड़ की सबसे बड़ी पीड़ा है पलायन। रोजगार की तलाश में निकले लोगों ने एक बार गांव छोड़ा तो लौटकर नहीं आए। नतीजा, उत्तराखंड के तीन लाख घरों में ताले लग गए। पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के ग्वीन (छोटा) गांव भी इन्हीं में से एक था, लेकिन आज हालात बदल रहे हैं। महिलाओं ने घर पर अचार और चटनी बनाकर छोटा सा कारोबार शुरू किया तो इसकी महक हरिद्वार और देहरादून तक फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे हर माह ढाई से तीन हजार रुपये कमाने वाले ग्वीन गांव की ममता देवी बताती हैं कि सिर्फ तीन साल पहले तक गांव की आबादी करीब 250 थी, लेकिन आज आधे से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं। ममता कहती हैं पहले हम घास-पात और चूल्हे-चौके में ही दिन बिता देते थे, मगर अब ऐसा नहीं है। 

    वह बताती हैं कि हमारे द्वारा तैयार गींठी, तिमला, आम, कटहल, पहाड़ी मिर्च, पहाड़ी आंवला, कंडाली और बसिंगा का अचार व चटनी के दीवाने सिर्फ कोटद्वार ही नहीं, देहरादून और हरिद्वार तक हैं।

    दरअसल, गांव को इस मुकाम तक खड़ा करने का श्रेय जाता है स्वयं सेवी संस्था हिमगढ़ केसरी के संस्थापक मनोज सिंह को। मनोज बताते हैं कि इसी गांव के कमल उनियाल उनके मित्र हैं। एक दिन बातों-बातों में उन्होंने अपनी पीड़ा बयां की। 

    फिर क्या था, मनोज ने कमल के सहयोग से हालात बदलने की ठान ली। वर्ष 2016 में दोनों ने मिलकर गांव में महिलाओं को अचार, चटनी व जूस बनाने का प्रशिक्षण दिया। तय किया गया कि अचार व चटनी पहाड़ी फल से ही बनाए जाएंगे। इसके लिए एक छोटी सी फैक्ट्री शुरू की गई।

    संतोषी और मीरा देवी बताती हैं कि शुरू में पांच-छह महिलाएं ही मुहिम से जुड़ीं, लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या बढऩे लगी। आज 25 महिलाएं अचार व चटनी से अपने परिवार को आर्थिक संबल दे रही हैं।

    इस तरह होता है कार्य

    महिलाएं गींठी, तिमला, पहाड़ी आम, कटहल, पहाड़ी मिर्च, आंवला आदि को एकत्र फैक्ट्री तक लाती हैं। तैयार उत्पाद खच्चरों के जरिए द्वारीखाल बाजार स्थित गोदाम में लाया जाता है। यहां से तैयार उत्पाद कोटद्वार, ऋषिकेश, सतपुली, हरिद्वार व देहरादून के बाजार में भेजा जाता है। मनोज बताते हैं कि फैक्ट्री में प्रतिदिन एक क्विंटल माल तैयार हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पलायन रोकने को पुलिस महकमे में ये पहल

    यह भी पढ़ें: अखरोट लगाकर निर्मल ने की ग्रामीणों के पलायन पर चोट

    यह भी पढ़ें: यहां ग्रामीणों के बुलंद हौसलों से पहाड़ चढ़ गया पानी