मेले में स्थानीय बाजार के उत्पादों की दुकानों के विरोध में बंद रहे श्रीनगर के बाजार
जीआइटीआइ मैदान में आयोजित फैस्टिबल में श्रीनगर के बाजार की दुकानों से संबंधित सामग्रियों वाली दुकानें लगाने के विरोध में श्रीनगर के सभी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे।
श्रीनगर गढ़वाल, [जेएनएन]: जीआइटीआइ मैदान में आयोजित फैस्टिबल में श्रीनगर के बाजार की दुकानों से संबंधित सामग्रियों वाली दुकानें लगाने के विरोध में व्यापार सभा के आह्वान पर श्रीनगर के सभी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। इस दौरान दो घंटे के लिए मेडिकल स्टोर भी बंद रहे। व्यापारियों ने श्रीनगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया।
इसके बाद व्यापारियों ने जीआइटीआइ मैदान पहुंचकर फैस्टिबल स्थल के बाहर धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। उपजिलाधिकारी और श्रीनगर कोतवाल के साथ फैस्टिबल आयोजकों और व्यापारियों की कई दौर की वार्ता भी हुई। बाद मे सहमति बनने पर व्यापारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
पढ़ें- बागेश्वर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने बताया कि वार्ता में आयोजक इस बात से सहमत हुए कि फैस्टिबल में अब केवल चरखी, झूला, रियल स्टेट, आटोमोबाइल बैंक, कृषि से संबंधित दुकानों के ही स्टाल लगेंगे। आयोजक इस बात पर भी सहमत हुए कि फैस्टिबल में ऐसी कोई भी दुकान नहीं लगेगी जिसकी सामग्री श्रीनगर के बाजार की दुकानों से संबंधित हो।
पढ़ें-नैनीताल में भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।