गर्मी बढ़ते ही फिर से धधकने लगे हैं कोटद्वार के जंगल
बारिश से जंगलों को कोई विशेष राहत नहीं मिली। नतीजा, धूप खिलते ही एक बार फिर जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है।
कोटद्वार, [जेएनएन]: दो दिन की हल्की बारिश से भले ही जनता को भीषण गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन इस बारिश से जंगलों को कोई विशेष राहत नहीं मिली। नतीजा, धूप खिलते ही एक बार फिर जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है।
लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत लालपनी बीट के जंगलों में आग लग गई। माना जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने जंगल में आग लगाई होगी। जंगल में धुंआ उठते देख ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को घटना की सूचना दी, जिसके तत्काल बाद डिप्टी रेंजर सतङ्क्षवदर पाल ङ्क्षसह पूरी टीम के साथ लालपानी वन चौकी पहुंचे।
जहां फायर वाचरों, वन दारोगा व वन रक्षकों के साथ मिलकर आनन-फानन में आग बुझाने के लिए योजना तैयार की गई व योजना को क्रियांवित करने के लिए दो टीमें गठित कर जंगल में भेज दी गई। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया।
बताते चलें कि प्रभाग में दावानल से निपटने के लिए न सिर्फ अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में क्रू स्टेशन भी बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दावानल रोकने को 6000 फायर वाचर तैनात
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बंद पड़ी मैग्नेसाइट फैक्ट्री में लगी आग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।