Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से दरक रहे पहाड़, जान-माल का खतरा बढ़ा

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2016 12:54 PM (IST)

    बारिश के कारण नालीखाल-पोखरीखेत मोटर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है, जबकि धुमाकोट-भौन मोटर मार्ग करीब दो घंटे बंद रहा।

    कोटद्वार, [जेएनएन]: समूचे प्रदेश में बीती रात से बारिश बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में कोटद्वार सहित आस-पास के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बीती रात से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बारिश के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग भले ही खुला है।
    लेकिन चट्टानों से गिर रहे बोल्डर दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। बारिश के दौरान बीती रात मानपुर क्षेत्र में एक पेड़ एक दुकान के ऊपर गिर गया, जिससे दुकान में काफी नुकसान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड में भारी बारिश, गोमुख के रास्ते में फंसे 70 यात्री; रेस्क्यू टीम भेजी
    नालीखाल-पोखरीखेत मार्ग पूरी तरह बंद
    बारिश के कारण नालीखाल-पोखरीखेत मोटर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है, जबकि धुमाकोट-भौन मोटर मार्ग करीब दो घंटे बंद रहा। बारिश के कारण क्षेत्र में मालन, सुखरो, खोह व कोल्हू नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

    हरिद्वार में सड़कें जलमग्न, घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें
    कोल्हू नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कोटद्वार-पाखरो-कालागढ़ मोटर मार्ग पर यातायात ठप हो गया है। सतपुली क्षेत्र के अंतर्गत संगलाकोटी बाजार के पास ही सड़क में मलबा आने से यातायात बाधित रहा। हालांकि, बाद में मार्ग को खोल दिया गया।

    पढ़ें:-पूरे उत्तराखंड में हो रही बारिश, बदरीनाथ हाईवे बंद