236 रिक्रूट सेना में शामिल

लैंसडौन, जागरण प्रतिनिधि : गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के नव प्रशिक्षित 236 रिक्रूट सेना की ट्रेनिंग का अंतिम पग पार कर भारतीय थलसेना में शामिल हो गए। कमान अधिकारी कर्नल अमित कपटियाल ने नव प्रशिक्षित रिक्रूटों को अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा करने की शपथ ग्रहण करवाई।
शनिवार को गढ़वाल राइफल्स के परेड ग्राउंड में गढ़वाल रेजीमेंट के कोर 50 के 236 रिक्रूटों ने रेजीमेंट व सेना की कसम ग्रहण करके भारतीय थलसेना का अभिन्न अंग बन गए। इस मौके पर नव प्रशिक्षित रिक्रूटों ने बीस गढ़वाल के कमान अधिकारी कर्नल अमित कपटियाल को भव्य मार्चपास्ट का आयोजन कर सलामी दी। रेजीमेंट के धर्म गुरु पंडित सूबेदार महीधर प्रसाद चमोली ने सभी नव प्रशिक्षित रिकूटों को राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर व गीता को स्पर्श कर शपथ दिलवाई। कसम परेड के दौरान रिक्रूटों ने दाहिने कंधे में रायल रस्सी धारण की। इस मौके पर कमान अधिकारी कर्नल अमित कपटियाल ने परेड को संबोधित करते कहा की सेना देश का सर्वश्रेष्ठ प्रोफेशन है। उन्होने कहा की एक अच्छे सैनिक के अंदर ईमानदारी, लगन, कर्तव्यनिष्ठा, जैसे गुणों का होना बेहद जरूरी है। उन्होने नव प्रशिक्षित रिक्रूटों के परिजनों से कहा की उन्हें इस बात पर गर्व होना चाहिए क उनका लाल आज के दिन भारतीय सैनिक में शामिल हो गया। इससे पूर्व जनरल स्टाफ आफिसर प्रथम ट्रेनिंग मेजर मंदार जोगलेकर तथा कार्यवाहक डिप्टी कमांडेंट हिम्मत ढिल्लन को परेड ने सलामी दी।
राइफलमैन विनीत को रजत पदक
लैंसडौन: गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर की कोर 50 की परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राइफल मैन विनीत शर्मा को रजत पदक, फायरिंग के लिए राइफल मैन रविंद्र सिंह, ड्रिल के लिए राइफलमैन मोहन सिंह व राइफल्मैन संदीप सिंह को पदक प्रदान किए गए। जबकि सर्वश्रेष्ठ अनुदेशक के लिए नायक हरेंद्र सिंह, तथा सूबेदार बलदेव सिंह को सम्मानित किया गया। इस बार कसम परेड समारोह में गोल्ड व कास्य पदक नही प्रदान किए गए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।