Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धामी की गोली का निशाना बना आतंकी गुलदार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2013 06:04 PM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, कालागढ़ : कार्बेट नेशनल की बिजरानी वन रेंज के नजदीकी गांव आतंक का पर्याय बने गुलदार को मंगलवार सुबह छह बजे हरीश धामी ने गोली मारकर मार गिराया। पोस्टमार्टम के बाद वनाधिकारियों की उपस्थिति में उसके शव को जलाकर नष्ट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी वन रेंज कपार्टमेंट पांच व ढे़ला वन रेंज के कमार्टमेंट 56 में पिछले करीब एक माह से गुलदार के आतंक से ग्रामीण खौफजदा थे। हमलावर गुलदार ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप ये घायल कर दिया था। गुलदार को पिंजडे में फंसाने के प्रयास विफल होने पर उसे गोली मारने के आदेश उच्चाधिकारियों ने दिए थे। आदेश मिलने के बाद कार्बेट पार्क प्रशासन ने तीन सदस्य शिकारियों का एक पैनल (हरीश धामी, ठाकुर दत्त जोशी व डीके बिष्ट) को मारने के लिए तैनात किया था। आखिरकार मंगलवार की छह बजे शिकारी हरीश धामी ने गोली मार कर गुलदार का अंत कर दिया। कार्बेट नेशनल पार्क के उपप्रभागीय वनाधिकारी गोपाल सिंह, निदेशक सुरेंद्र मेहरा, प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर अमित वर्मा ने मौके पर जाकर शव का मौका मुआयना किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner