पीछा करने के शक में युवक ने मचाया शोर, धरे गए तीन अंतरराज्यीय बदमाश
नैनीताल रोड स्थित एसबीआइ से नकदी लेकर निकले गिफ्ट शॉप संचालक चारु खोलिया का पीछा करने के शक में पकड़े गए दोनों युवक अन्तरराज्यीय बदमाश निकले। साथ ही उ ...और पढ़ें

हल्द्वानी (नैनीताल)। नैनीताल रोड स्थित एसबीआइ से नकदी लेकर निकले गिफ्ट शॉप संचालक चारु खोलिया का पीछा करने के शक में पकड़े गए दोनों युवक अन्तरराज्यीय बदमाश निकले। साथ ही उनकी पैरवी के लिए आया युवक गिरोह का सरगना है। तीनों पर छह राज्यों में कई मुकदमें दर्ज है। हल्द्वानी में भी गिरोह ने लूट और टप्पेबाजी की दो वारदातो को अंजाम दिया था।
बता दे कि आज शाम करीब 4 बजे बैंक से पीछा करने के शक में चारु खोलिया के शोर मचाने पर तहसील परिसर से लोगों ने सिविल लाइन विकास नगर रोड थाना रॉबर्ट गंज सोनभद्र यूपी निवासी मनोज करवल और करवल कालोनी थाना मुंडेरवा बस्ती यूपी निवासी सुरेंदर सिंह को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
कुछ देर में दोनो को बेकसूर बताकर चौधरी कालोनी बरेली रोड हल्द्वानी निवासी संजय सिंह कोतवाली पंहुचा। पुलिस को इनकी बातों में शक हुआ तो तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जांच में पता चला कि संजय ही गिरोह का सरगना है। संजय कुछ साल पहले तमिलनाडु में 40 किलो सोने की चोरी में भी वांछित रह चूका है। तीनों पकड़े जाने के बाद पुलिस को अपना नाम और पता गलत बताते थे और जमानत मिलने के बाद ठिकाना बदल लेते थे। इनसे हल्द्वानी में की गई लूट ओर टप्पेबाजी में से बचे 60 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।