जहर खाने के बाद युवक ने दोस्त को किया फोन, अस्पताल में हुई मौत
पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जहर खाने के बाद उसने दोस्त को फोन कर घर बुलाया और अस्पताल ले जाने को कहा।
रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: जहर खाने के बाद युवक ने फोन कर दोस्त को घर बुलाया। अस्पताल ले जाने के कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
रामनगर के ग्राम बासीटीला निवासी प्रताप राम का बेटा उमेश राम (30 वर्ष) गांव में ही पिता से अलग रहता था। गत देर रात उमेश ने अपने दोस्त विकास को फोन कर घर बुलाया। उसने दोस्त को यह बताया कि उसे चक्कर आ रहे हैं।
इस पर दोस्त उसे अस्पताल ले गया। तब तक उसके मुंह से झाग आने लगा। कुछ ही देर में उमेश ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के मुताबिक उमेश ने सल्फास खाया था।
बताया जा रहा है कि उमेश के पिता ने हाल ही में जमीन बेची थी। इसकी रकम उमेश को नहीं दी गई। बड़े भाई को जमीन की रकम मिलने से उमेश परेशान चल रहा था। इसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।