Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 17 मार्च से

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 06:55 AM (IST)

    उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी है। बोर्ड परीक्षा 17 मार्च से 10 अप्रैल तक होंगी। 17 से इंटर और 18 मार्च से हाई स्कुल की परीक्षा शुरू होंगी।

    रामनगर, [जेएनएन]: विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा को लेकर चल रहे असमंजस पर विराम लग गया। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर दस अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा के लिए 1319 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षाएं 25 दिन चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने परिषद मुख्यालय में परीक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। तय हुआ कि चुनाव के चलते प्रयोगात्मक परीक्षा 15 फरवरी की बजाय अब पांच मार्च तक संपादित कराई जाएंगी।

    पढ़ें:-इस साल दो चरणों में होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा

    इसके बाद निदेशक की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा 17 तो हाईस्कूल की परीक्षा 18 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से होगी।

    पढ़ें-छात्र ने जब पीएम का नाम बताया, तो जवाब सुनकर सब हो गए हैरान

    बोर्ड परीक्षा में इस बार 2,87229 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इनमें हाईस्कूल में 1,53812 व इंटर में 1,33417 परीक्षार्थी शामिल हैं। प्रदेश में 250 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील व 24 अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

    परीक्षा सुबह की पाली में प्रात: दस बजे से अपराहन एक बजे तक होगी। बैठक में परिषद के प्रभारी सचिव वीपी सिमल्टी ने परीक्षा संचालन एवं तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त सचिव बीएमएस रावत, डा. नंदन सिंह नेगी, बीडी अंडोला, एनके जोशी, राजीव रावत मौजूद रहे।

    पढ़ें:-गूगल ब्वॉय कौटिल्य का ज्ञान देख वैज्ञानिक भी चकित