सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत
रामनगर में बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगेां की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामनगर, [जेनएनएन]: बीती देर रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार देर रात की है। बाइक सवार तीन युवक काशीपुर से रामनगर की ओर आ रहे थे। इस बीच उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: रामनगर में सड़क हादसे में महिला की मौत
पुलिस ने घायल को अस्पातल में भर्ती करवाया। वहीं, मृतकों में एक की पहचान आधार कार्ड के जरिये बलदेव सिंह पुत्र महावीर निवासी ऐंचौली पिथौरागढ़ के रूप में हुई, जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: त्यूणी में सड़क हादसे में पूर्व प्रधान समेत पांच की मौत
यह भी पढ़ें:मसूरी में पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।