Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर के टेड़ा गांव में दिखे बाघ की जंगल में मौत

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2016 12:52 PM (IST)

    रामनगर के टेड़ा गांव की सीमा पर बीते रोज दिखे बाघ की आज जंगल में मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोस्‍टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

    रामनगर [जेएनएन]: टेड़ा गांव की सीमा पर बीते रोज दिखे बाघ की आज जंगल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आपसी संघर्ष में बाघ घायल हो गया होगा।
    गौरतलब है कि बीते रोज शाम साढ़े चार बजे टेड़ा गांव के निकटवर्ती जंगल में पशु चराने आए ग्रामीणों ने तिलमठ मंदिर के समीप नदी में एक बाघ देखा। तत्काल लोगों ने टेड़ा वन चौकी में पहुंचकर इसकी सूचना वन कर्मियों को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-हाथियों के आतंक से नकरौंदा के दो दर्जन किसानों ने की खेती से तौबा

    करीब पौने पांच बजे रेंज अधिकारी शेखर तिवारी, वन रक्षक प्रमोद पंत, वीरेंद्र पांडे वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब भी बाघ पानी में ही आराम से बैठा रहा। बताया जाता है वन कर्मियों एवं ग्रामीणों की भीड़ देख कुछ समय बाद बाघ धीरे-धीरे कदम बढ़ाकर जंगल की ओर चला गया। रेंजर शेखर तिवारी ने बताया की आज प्रातः बाघ की मौत हो गयी। जिसका पोस्टमार्टम आज वन विभाग परिसर में किया जायेगा।

    पढ़ें:-उत्तराखंड में होगी बाघों की गणना, वन विभाग ने की तैयारी