Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदरखाल में घायल अवस्था में मिली बाघिन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Sep 2014 09:48 AM (IST)

    रामनगर : कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज में एक बाघिन घायल अवस्था में मिली है। आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाघिन को रेस्क्यू कर लिया गया। इसके बाद उसे धनगढ़ी ले जाया गया। जहां सीटीआर अधिकारियों व पशु चिकित्सा अधिकारी ने बाघिन का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने सुंदरखाल के पनोद नाले के समीप एक घायल बाघिन को घसीटते हुए जाते देखा। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल सीटीआर अधिकारियों को दी। मौके पर उपनिदेशक साकेत बडोला, पार्क वार्डन एससी उपाध्याय रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच अधिकारियों ने बाघिन को बिना बेहोश किए ही पकड़ने का निर्णय लिया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाघिन पर जाल व कपड़ा डालकर उसे पिंजरे में डाल दिया गया। इसके बाद उसे धनगढ़ी गेट ले जाया गया। रात नौ बजे सीटीआर निदेशक समीर सिंहा भी मौके पर पहुंच गए। पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश अग्रवाल ने इलाज शुरू किया। उपनिदेशक बडोला ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो बाघिन को नैनीताल या रानीबाग रेस्क्यू सेंटर उपचार के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान रेंजर महेश बिष्ट, राजेन्द्र चकरायत, संजय पांडे, मथुरा सिंह मवाड़ी आदि कर्मचारी मौजूद थे।