Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में कार खाई में गिरी, तीन की मौत; तीन घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 04:43 PM (IST)

    नैनीताल में बीते रोज एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्‍पातल में भर्ती कराया गया है।

    नैनीताल में कार खाई में गिरी, तीन की मौत; तीन घायल

    नैनीताल, [जेएनएन]: रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार कालाढूंगी रोड पर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन रूप से घायल हो गए। घायलों को बीडी पांडेय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह मल्लीताल अयारपाटर निवासी बोट हॉउस क्लब कर्मचारी कुंदन का परिवार व पडोसी चंदन रामनगर गर्जिया मंदिर दर्शन को गए थे। उन्होंने ऑल सेंट्स कॉलेज के समीप निवासी हीरा सिंह बिष्ट की स्विफ्ट डिजायर कार बुक की।

    यह भी पढ़ें: रामनगर में सड़क हादसे में महिला की मौत

    कार हीरा सिंह ही चला रहे थे। देवी के दर्शन के बाद रात करीब नौ बजे लौटते समय कार मंगोली के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंचे कोतवाल अरुण कुमार, एसआइ कश्मीर सिंह समेत पुलिस, फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला।

    यह भी पढ़ें:मसूरी में पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत

    घायल शुभम (17), भास्कर(12) पुत्रगण कुंदन व हेमा (35) पत्नी कुंदन को 108 आपातकालीन वाहन से अस्पताल लाया गया। हादसे की सूचना पर वोट हॉउस कर्मचारी समेत शहर के अन्य लोग पहुंचे। एसपी सिटी हरीश सती ने बताया कि कुंदन, चंदन और चालक हीरा की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को खाई से सड़क तक लाया गया।

    यह भी पढ़ें: त्यूणी में सड़क हादसे में पूर्व प्रधान समेत पांच की मौत