नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमला
नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश ने भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि एनएच-74 घोटाले के मामले में त्रिवेंद्र सरकार ढीली पड़ गई है।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश ने भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि एनएच-74 घोटाले के मामले में त्रिवेंद्र सरकार ढीली पड़ गई है। पांच सौ करोड़ के घोटाले में सीबीआई ने अभी तक जांच की संस्तुति तक नही दी है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस सरकार का बस स्लोगन भर है। इसीसे सरकार जनता को छल रही है। डबल इंजन सरकार सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग करने में लगी है।
अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब डॉ इंदिरा ने आबादी में खुल रही शराब की दुकानों के मामले में भी सरकार को चेताया। उन्होंने हल्द्वानी के चंबल पुल के समीप खुली दुकान का 10 दिनों से चल रहे महिलाओं के विरोध को जायज बताया। कहा कि आबादी से शराब की दुकानें न हटाई गई तो सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।