Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 11 Aug 2017 08:58 PM (IST)

    नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश ने भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि एनएच-74 घोटाले के मामले में त्रिवेंद्र सरकार ढीली पड़ गई है।

    नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमला

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश ने भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि एनएच-74 घोटाले के मामले में त्रिवेंद्र सरकार ढीली पड़ गई है। पांच सौ करोड़ के घोटाले में सीबीआई ने अभी तक जांच की संस्तुति तक नही दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस सरकार का बस स्लोगन भर है। इसीसे सरकार जनता को छल रही है। डबल इंजन सरकार सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग करने में लगी है। 

    अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब डॉ इंदिरा ने आबादी में खुल रही शराब की दुकानों के मामले में भी सरकार को चेताया। उन्होंने हल्द्वानी के चंबल पुल के समीप खुली दुकान का 10 दिनों से चल रहे महिलाओं के विरोध को जायज बताया। कहा कि आबादी से शराब की दुकानें न हटाई गई तो सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन होंगे।

    यह भी पढ़ें: गांधी-नेहरू परिवार का आजादी में योगदान नहीं: साध्वी प्राची 

    यह भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान को चौराहे पर दी जाए फांसी: साध्वी प्राची

    यह भी पढ़ें: केंद्र व राज्‍य के मुद्दों पर पूर्व सीएम हरीश रावत का हमला