Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच घोटाला का हश्र देख डरी सरकार: इंदिरा हृदयेश

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jun 2017 09:09 PM (IST)

    कुमाऊं आयुक्त के तबादले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश सरकार पर फिर हमलावर हुई हैं। एनएच घोटाले को लेकर उन्होंने सरकार पर हमला किया।

    एनएच घोटाला का हश्र देख डरी सरकार: इंदिरा हृदयेश

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: कुमाऊं आयुक्त डी सेंथिल पांडियन के तबादले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश सरकार पर फिर हमलावर हुई हैं। उनका कहना है कि एनएच घोटाले में हुई जबरदस्त किरकिरी के बाद सरकार ने ईमानदार एवं सख्त अधिकारी को घोटाले की भेंट चढ़ा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. इंदिरा ने एक बयान में कहा कि एनएच-74 घोटाले का सच कुमाऊं आयुक्त पांडियन ने ही उजागर किया था। सख्त एवं ईमानदार अधिकारी की छवि वाले अधिकारी को प्रोत्साहन के बजाय भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कहने वाली भाजपा अपना असली चेहरा एक बार फिर जनता के सामने उजागर कर चुकी है। 

    उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत की सीबीआई जांच की सिफारिश को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ही खारिज कर दिया था। अब राज्य सरकार पांडियन का तबादला कर इस पूरे मामले पर ही पर्दा डालना चाह रही है। 

    उन्होंने कहा कि पांडियन का न तो कार्यकाल पूरा हुआ है और न सरकार के समक्ष कोई मजबूरी थी। सिवाय एनएच घोटाले को छिपाने के। डॉ. इंदिरा ने कहा कि सरकार की पहचान जनहित वाले विकास कार्यों को गति देने से बनती है। पखवाड़े भर के भीतर दो बार वरिष्ठ अधिकारियों को फेंटकर सरकार महज अपनी कमजोरियों की खीझ उतार रही है। भाजपा व सरकार की छवि धूमिल हो चुकी है और जनता सच जान चुकी है।

    यह भी पढ़ें: नए सदस्य जोड़ने के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय महासंपर्क अभियान शुरू

    यह भी पढ़ें: महिला कांग्रेस अध्यक्ष ओझा ने गडकरी पर साधा निशाना

    यह भी पढ़ें: तोगड़िया बोले, राममंदिर निर्माण को संसद में बनाएंगे कानून