कॉर्बेट के जंगल में गश्त करेंगे कर्नाटक के नौ हाथी
कर्नाटक के पालतू हाथी अब उत्तराखंड में कॉर्बेट की शोभा बढ़ाएंगे। नौ हाथी कॉर्बेट के लिए रवाना हो गए हैं। इन्हें मिलाकर कॉर्बेट में अब पालतू हाथियों की संख्या 15 हो जाएगी।
रामनगर, नैनीताल [त्रिलोक रावत]: कर्नाटक के पालतू हाथी अब उत्तराखंड में कॉर्बेट की शोभा बढ़ाएंगे। नौ हाथी कॉर्बेट के लिए रवाना हो गए हैं। यहां के माहौल में ढलने के बाद हाथियों से जंगलों में सुरक्षा के लिए गश्त शुरू की जाएगी। इन्हें मिलाकर कॉर्बेट में अब पालतू हाथियों की संख्या 15 हो जाएगी।
विश्वविख्यात कॉर्बेट पार्क में वर्तमान में छह पालतू हाथी हैं। इनका उपयोग गश्त एवं पर्यटकों को घूमाने के लिए किया जाता है। साल भर पूर्व कॉर्बेट प्रशासन ने कर्नाटक सरकार से हाथियों की मांग की थी। कर्नाटक सरकार से सहमति जताने के बाद हाथियों को उत्तराखंड लाने के लिए यहां की सरकार ने भी प्रयास शुरू किए थे। एक साल तक कागजी कार्यवाही के बाद हाथियों को लाने की तैयारी शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में हाथियों का झुंड देख जंगल में भटके चार यात्री
उत्तराखंड से मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक दिग्विजय सिंह खाती, मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव धनंजय मोहन व सीटीआर के उपनिदेशक अमित वर्मा वन कर्मियों की टीम के साथ कर्नाटक पहुंचे। हाथियों को प्रमुख वन्य जीव प्रतिपालक ने झंडी दिखाकर कॉर्बेट के लिए रवाना किया।
इन हाथियों को तीन महीने तक कालागढ़ में रखा जाएगा। वहां उन्हें नई जगह के हिसाब से ट्रेंड करके कॉर्बेट के अलग-अलग हिस्सों में गश्त के लिए भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली कर रहे किसानों को हाथियों ने दौड़ाया
सुविधा के साथ लाए जा रहे हाथी
हाथियों को पूरी सुविधा के साथ सात बड़े ट्रक में लाया जा रहा है। ट्रक में सात हाथी व तीन साल की उम्र के दो बच्चे हैं। हाथी रोजाना 12 घंटे सफर तय कर 12 घंटे विश्राम करेंगे। तीन चिकित्सकों द्वारा हाथियों के स्वास्थ्य का रोजाना चेकअप किया जाएगा।
उनके खाने पीने के लिए हरा चारा, चावल, गुड़, गन्ना, आटा, पानी साथ में ही वाहन में रखा गया है। इसके अलावा कर्नाटक के 14 महावत भी हाथियों को छोड़ने के लिए साथ आ रहे हैं।
छह राज्यों का करेंगे सफर
हाथियों का काफिला छह राज्यों से होकर उत्तराखंड पहुंचेगा। हाथियों को कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, यूपी होते हुए उत्तराखंड लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को हाथी ने पटककर मार डाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।