कॉर्बेट पार्क में बाघ के हमले में तेंदुए ने गंवाई जान
कॉर्बेट पार्क में बाघ और तेंदुए के संघर्ष में तेंदुए को अपनी जान गंवानी पड़ी। वन अधिकारियों ने फोरेंसिक जांच के लिए नमूने आइवीआरआइ बरेली व भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून भेज दिए।
रामनगर (नैनीताल), [जेएनएन]: कॉर्बेट पार्क में बाघ के हमले में मादा तेंदुए को जान गंवानी पड़ी। कॉर्बेट प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराकर शव को जला दिया।
कॉर्बेट पार्क के सर्पदुली रेंज कंपार्टमेंट नंबर नौ पनौद वन चौकी के समीप शनिवार को गश्त कर रहे वन कर्मियों ने तेंदुए का क्षत-विक्षत शव देखा। इसके बाद कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक अमित वर्मा व पार्क वार्डन शिवराज चंद्र ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तेंदुए के गले व पीछे का काफी हिस्सा बाघ ने खा लिया था। शव पर कई जगह बाघ के दांत व नाखून के निशान मिले।
पढ़ें-तेंदुए ने किसान पर किया हमला, मचान पर चढ़कर बचाई जान
जब वनाधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब भी वहां बाघ की मौजूदगी मिली। बाघ कई बार दहाड़ा भी, लेकिन किसी तरह वनाधिकारी शव को कब्जे में लेकर पनोद वन चौकी पहुंचे। शाम को दो सदस्यीय पशु चिकित्सकों के दल ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कर फोरेंसिक जांच के लिए नमूने आइवीआरआइ बरेली व भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून भेज दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।