Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीवी को आत्महत्या को मजबूर करने पर पति को एक वर्ष कैद

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2016 07:10 AM (IST)

    नैनीताल में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एक व्‍यक्ति को बीवी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का दोषी पाया। कोर्ट ने उसे एक साल की कैद और 20 हजार की जुर्माने की सजा सुनाई।

    नैनीताल, [जेएनएन]: प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकर राज की अदालत ने बीवी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में उसके पति को एक साल की कैद व 20 हजार का जुर्माना लगाया है।

    अभियोजन पक्ष के अनुसार आठ जून 2012 को भीमताल झील में महिला का शव बरामद हुआ। उसके पास मिले मोबाइल में पापा नाम से दर्ज मोबाइल पर संपर्क साधा तो नंबर राधा बल्लभ भगत निवासी मोहल्ला रघुनाथ पुरी, थाना सीतामढ़ी सदर, जिला सीतामढ़ी बिहार का था। सूचना पर राधाबल्लभ भीमताल पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान बेटी पूजा के रूप में की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-मजदूरों को मिले 4.58 लाख के पुराने नोट, कर रहे थे बंटवारा तभी...
    पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति राकेश गंगवार पुत्र तुलाराम निवासी 19-ग्रेटर ग्लोबल कॉलोनी इज्जतनगर बरेली के खिलाफ मामला दर्ज किया। विवेचक इंद्र सिंह राणा द्वारा राकेश के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया।

    पढ़ें:-डॉक्टर दंपती के पास निकला दो करोड़ रुपये का कालाधन

    अभियोजन की ओर से एडीजीसी घनश्याम पंत द्वारा आरोप साबित करने को आठ गवाह पेश किए गए। अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने तथा पत्रावलियों के अध्ययन के बाद कोर्ट ने अभियुक्त राकेश को धारा-306 व 420 के तहत बरी करते हुए धारा-417 के तहत एक साल की कैद व 20 हजार जुर्माने की सजा सुनाई।

    पढ़ें:-सात लूट की वारदात को अंजाम देने वाला निकला बीबीए का छात्र