हाई कोर्ट ने रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश
हाई कोर्ट ने रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में नजूल भूमि पर काबिज 14154 अतिक्रमणकारियों का टास्क फोर्स बनाकर अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित किए हैं।
नैनीताल, [जेएनएन]: हाई कोर्ट ने रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में नजूल भूमि पर काबिज 14154 अतिक्रमणकारियों का टास्क फोर्स बनाकर अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित किए हैं।
आदेश के अनुपालन के लिए मुख्य सचिव को जवाबदेह बना दिया है। रुद्रपुर के सेवा राम ने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि नगर निगम की सरकारी व नजूल भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर लिया है।
पढ़ें:-बगैर टीईटी पास शिक्षा मित्रों की नौकरी पर संकट
पूर्व में कोर्ट ने जिला प्रशासन से हलफनामा पेश करने को कहा था। जिसमें 14154 अतिकर्णकारियों का उल्लेख किया था, जो अवैध कब्जेधारक है।वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व जस्टिस आलोक सिह की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित किया।
पढ़ें:-सरकार आपदा प्रभावित बच्चों के खाते में जमा करे 7500 : हाई कोर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।