Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट पार्क में बाघ के हमले से हाथी की मौत, सड़ा-गला शव मिला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 16 Apr 2017 05:40 AM (IST)

    कार्बेट टाइगर रिजर्व में एक हाथी का शव मिला है। माना जा रहा है कि बाघ के हमले से घायल होने के बाद इस हाथी की मौत हुई।

    कार्बेट पार्क में बाघ के हमले से हाथी की मौत, सड़ा-गला शव मिला

    रामनगर, [जेएनएन]: कार्बेट टाइगर रिजर्व में एक हाथी का शव मिला है। माना जा रहा है कि बाघ के हमले से घायल होने के बाद इस हाथी की मौत हुई।  

    कार्बेट के बिजरानी आम श्रोत कमार्टमेंट 10 में वन कर्मी गश्त कर रहे थे। इस स्थान पर दुर्गंध उठने पर उन्होंने आसपास छानबीन की तो झाड़ी में एक हाथी का शव पड़ा देखा। इसकी सुचना उन्होंने कार्बेट के निदेशक सुरेंद्र महरा और उपनिदेशक अमित वर्मा को दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपनिदेशक वर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव का निरिक्षण किया। शव 15 दिन पुराना होने के कारण सड़ गल गया है। उसकी उम्र 20 साल आंकी जा रही है। उपनिदेशक ने बताया की हाथी के दांत सुरक्षित है। हाथी की मौत संदिग्ध नहीं है। 

    उन्होंने बताया की हाथी के पिछले पैर को बाघ ने खाया है। माना जा रहा की बाघ के हमले में हाथी ने घायल होकर दम तोड़ा है।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: गजराज पर यमराज सवार, संजीदा नहीं सरकार

    यह भी पढ़ें: राजाजी पार्क में मिला हाथी का सड़ा गला शव