सत्संग में उमड़े बाल सेवक, विश्व शांति का दिया संदेश
हल्द्वानी में संत निरंकारी मिशन गौजाजली सत्संग भवन में प्रदेश निरंकारी बाल सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें प्रदेशभर से बाल सेवक पहुंचे।
हल्द्वानी। संत निरंकारी मिशन गौजाजली सत्संग भवन में प्रदेश निरंकारी बाल सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें प्रदेशभर से बाल सेवक पहुंचे।
बाल सेवकों को सेवा और भक्ति का संदेश दिया गया। इस दौरान सत्संग भवन परिसर में तथा सड़क में सेवकों ने सफाई अभियान चलाया। कूड़ा एकत्रित कर उस नष्ट किया। विश्व शांति के संकल्प के साथ समेलन का समापन किया गया।
पढ़ें:- मेरी मां, प्यारी मां..
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।