हल्द्वानी में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और चाकू चले। हमले में दोनों पक्षों के दो लोग जख्मी हो गए। बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ने मुखानी थाने में शिकायत की है। लामाचौड़ चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हल्द्वानी (नैनीताल)। पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और चाकू चले। हमले में दोनों पक्षों के दो लोग जख्मी हो गए। बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ने मुखानी थाने में शिकायत की है। लामाचौड़ चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना आज तीसरे पहर करीब तीन बजे की है। ग्राम मीठा आंवला, फतेहपुर में रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र कल्याण राम की घर के बाहर ही किराने की दुकान है। वीरेंद्र के मुताबिक पौने तीन बजे वह बाजार से आकर दुकान पर बैठा ही था कि ग्राम बसानी निवासी मोहित बिष्ट आधा दर्जन साथियों को लेकर बाइक से पहुंच गया। बाइक से उतरते ही मोहित ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया।
वहीं मोहित का आरोप है कि उसके गांव के रास्ते में वीरेंद्र का घर व दुकान है। तीन बजे वह बाइक से अकेला घर को जा रहा था। इसी दौरान वीरेंद्र और आधा दर्जन युवकों ने उसका रास्ता रोका और लाठी डंडों से मारपीट कर दी। दोनों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज व धमकी देने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही है। मुखानी पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।
पढ़ें:-क्रीड़ाधिकारी करता था अश्लील हरकत, महिला खिलाड़ियों ने सिखाया ऐसा सबक, पढ़ें खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।