Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्‍द्वानी में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2016 08:35 PM (IST)

    पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और चाकू चले। हमले में दोनों पक्षों के दो लोग जख्मी हो गए। बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ने मुखानी थाने में शिकायत की है। लामाचौड़ चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    हल्द्वानी (नैनीताल)। पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और चाकू चले। हमले में दोनों पक्षों के दो लोग जख्मी हो गए। बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ने मुखानी थाने में शिकायत की है। लामाचौड़ चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    घटना आज तीसरे पहर करीब तीन बजे की है। ग्राम मीठा आंवला, फतेहपुर में रहने वाले वीरेंद्र कुमार पुत्र कल्याण राम की घर के बाहर ही किराने की दुकान है। वीरेंद्र के मुताबिक पौने तीन बजे वह बाजार से आकर दुकान पर बैठा ही था कि ग्राम बसानी निवासी मोहित बिष्ट आधा दर्जन साथियों को लेकर बाइक से पहुंच गया। बाइक से उतरते ही मोहित ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया।
    वहीं मोहित का आरोप है कि उसके गांव के रास्ते में वीरेंद्र का घर व दुकान है। तीन बजे वह बाइक से अकेला घर को जा रहा था। इसी दौरान वीरेंद्र और आधा दर्जन युवकों ने उसका रास्ता रोका और लाठी डंडों से मारपीट कर दी। दोनों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज व धमकी देने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही है। मुखानी पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।
    पढ़ें:-क्रीड़ाधिकारी करता था अश्लील हरकत, महिला खिलाड़ियों ने सिखाया ऐसा सबक, पढ़ें खबर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें