Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में झील में तैरता दिखा भालू, लोगों में मची अफरातफरी

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 08:20 AM (IST)

    आज सुबह नैनीताल के नैनी झील में भालू तैरता दिखाई दिया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

    नैनीताल, [जेएनएन]: शहर में आज सुबह 5:30 के करीब एक भालू नैनी झील में तैरता दिखाई दिया। भालू को देखकर मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों में अफरातफरी मच गई और कई तो घर लौट आये। भालू की तलाश में वन विभाग की टीम अयारपाटा के जंगल में काम्बिंग कर रही है।
    आज तड़के भालू माल रोड से होता हुआ दर्शन घर पार्क से झील में उतरा और झील पार कर ठंडी सड़क होता हुआ हुआ आयर पाटा के जंगल में चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-हाथियों के आतंक से नकरौंदा के दो दर्जन किसानों ने की खेती से तौबा

    प्रत्यक्षदर्शियों ने भालू को नैनीताल जू का बताया, लेकिन जू के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी से इससे इन्कार किया है। बहरहाल भालू की आमद सुबह सुबह शहर में कोतूहल बन गई है।

    पढ़ें:-कोटद्वार में हाथी घर में घुसा, परिवार ने भागकर बचाई जान