Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्री की दुल्हनियां का गाना टन टना टन टनटन तारा... बना टर्निंग प्वाइंट

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Dec 2018 08:20 PM (IST)

    विंटर कॉर्निवाल में परफार्मेंस देने पहुंचे गायक देव नेगी ने मल्लीताल में मीडिया से बातचीत की। कहा कि बद्री की दुल्हनियां का गीत उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट रहा है।

    Hero Image
    बद्री की दुल्हनियां का गाना टन टना टन टनटन तारा... बना टर्निंग प्वाइंट

    नैनीताल, जेएनएन : अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट चित्रेश्वर के मूल निवासी बॉलीवुड गायक देव नेगी ने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि मंदिर में भजन कीर्तन के दौरान मजीरा बजाने का शौक उन्हें मुंबई पहुंचा देगा। यह तो ख्वाब में नहीं सोचा था कि प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, रणवीर सिंह जैसे प्रतिष्ठित व स्थापित अभिनेता के लिए कभी गीत गाऊंगा। मेहनत व गायकी प्रति जुनून ने उन्हें यह अवसर मिल गया। सुपरहिट फिल्म बद्री की दुल्हनियां का गीत उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंटर कॉर्निवाल में परफार्मेंस देने पहुंचे गायक देव नेगी ने मल्लीताल में मीडिया से बातचीत की। बोले बचपन में संगीत का शौक था। रामलीला में हिस्सा लिया। हारमोनियम सीखी। 12वीं पास होने के बाद जालंधर  चला गया। वहां तीन साल एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट में विनोद वर्मा द्वारा संगीत सिखाया। 2010 में मुंबई पहुंच गए। 2013 में फिल्म अंकुर अरोड़ा मर्डर केस में गाने का अवसर मिला। आजा अब जीले जरा...गीत के बाद भी टीवी सीरियल्स एक बूंद इश्क, 2017 में बद्री की दुल्हनियां का टन टनाटन टन-टन टारा..यू ट्यूट में सर्वाधिक देखा गया। अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म सिम्बा में भी आला रे आला सिम्बा....गीत गाया है, जबकि ट्यूब लाइट फिल्म में कुमाऊंनी त्यौहार फुलदेई के गीत फुलदेई छम्मा देई...की धुन समाहित कराई। देव बताते हैं कि बॉलीवुड में कंप्टीशन बहुत है। इसके लिए रोज खुद को अपडेट रखना पड़ता है। बोले पहाड़ की प्रतिभाओं को मंच दिलाने तथा यहां के पारंपरिक विधाओं को ख्याति दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें : वेब सीरीज की शूटिंग के लिए देवभूमि पहुंचे अभिनेता अभिषेक बच्चन