Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप पार्टी की सभी जिला व विधानसभा इकाइयां बहाल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jul 2017 08:42 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी विधानसभा एवं जिला इकाईयों को बहाल करने का निर्णय लिया है। 23 जुलाई को पार्टी के रुद्रपुर में होने वाले किसान न्याय आंदोलन में इसकी घोषणा की जाएगी।

    आप पार्टी की सभी जिला व विधानसभा इकाइयां बहाल

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी विधानसभा एवं जिला इकाइयों को बहाल करने का निर्णय लिया है। 23 जुलाई को पार्टी के रुद्रपुर में होने वाले प्रदेशव्यापी किसान न्याय आंदोलन में इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी।

    पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय प्रभारी के निर्देशानुसार तथा प्रदेश कार्यसमिति की सहमति के आधार पर सभी इकाइयों को पुन: बहाल किया गया है। प्रदेश कार्यसमिति ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मार्च 2017 में सभी विधानसभा व जिला इकाईयों को भंग किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 जुलाई को होने वाले किसान न्याय आंदोलन के बाद सभी कार्यकर्ता 26 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्तर की किसान रैली में शामिल होंगे। इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि पार्टी देश के किसानों को न्याय दिलवाने के लिए किसान रैली निकाल रही है। रुद्रपुर में होने वाली किसान रैली में प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ता व किसान शामिल होंगे। वार्ता में पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा भी मौजूद रहे।

     

     यह भी पढ़ें: सपा व बसपा के बिखराव का भाजपा और कांग्रेस को फायदा

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस: संगठन में पैठ को लेकर बढ़ी खींचतान

    यह भी पढ़ें: सीएम की अपील का हरीश रावत पर असर, अपने गांव में मनाया हरेला