जिंदगी में कुछ नहीं कर पाया तो मौत को लगा रहा हूं गले
नैनीताल जिले के रामनगर में एक युवक ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल, युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ...और पढ़ें

रामनगर, [जेएनएन]: रामनगर में एक युवक ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की है। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल, जितेंद्र नाम का युवक शाम पांच बजे मुरादाबाद से आ रही एक ट्रेन में सवार था। जैसे ही ट्रेन शिवलालपुर रियूंनिया के पास पहुंची तो युवक ट्रेन से कूद गया। हादसे में उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी है। बेहोशी की हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था कि वह जीवन में कुछ नहीं कर पाया है। इसलिए अपनी जिंदगी को खत्म कर रहा है। उसने पत्र में यह भी लिखा था कि उसके बाद मरने के बाद पुलिस उसके दोस्तों और घरवालों को परेशान ना करे।
फिलहाल, युवक कहां का है इसबारे में कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस उसके परिजनों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: तकरार के बाद प्रेमी के जाते ही प्रेमिका ने झील में लगाई छलांग
यह भी पढ़ें: मासूम बेटी संग मां ने ट्रेन के आगे कूद की खुदकुशी
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ जिले में कर्ज तले दबे किसान ने की आत्महत्या

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।