Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलीथिन मिलने पर 33500 का जुर्माना

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 12:59 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : पॉलीथिन और थर्माकोल के सामानों की बिक्री के खिलाफ नगर निगम की टीम का तो

    पॉलीथिन मिलने पर 33500 का जुर्माना

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : पॉलीथिन और थर्माकोल के सामानों की बिक्री के खिलाफ नगर निगम की टीम का तोबड़तोड़ चेकिंग अभियान बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। निगम की टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाने से दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम की टीम में कर अधीक्षक विजेंद्र सिंह चौहान और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुहिन कुमार ने बुधवार को भी चेकिंग अभियान जारी रखा। बुधवार को टीम ने तिकोनिया से होकर केएमयू के सामने से होती हुई रेलवे स्टेशन और रेलवे बाजार क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने करीब तीन दर्जन दुकानों पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान सात दुकानदारों के पास पॉलीथिन बरामद होने पर उनसे 12500 का जुर्माना वसूल किया गया। टीम ने तीन दिन के दौरान 33500 रुपये का जुर्माना वसूल कर चुकी है। नगर आयुक्त केके मिश्रा ने कहा कि पॉलीथिन की बिक्री को रोकने के लिए निगम का चेकिंग अभियान लगातार चलेगा।