स्कूटर पर कूदा बंदर, दंपती व बच्चे जख्मी
हल्द्वानी : कालाढूंगी-रामनगर मार्ग पर एक स्कूटर पर बंदर के कूदने से दंपती समेत दो बच्चे जख्मी हो गए।
हल्द्वानी : कालाढूंगी-रामनगर मार्ग पर एक स्कूटर पर बंदर के कूदने से दंपती समेत दो बच्चे जख्मी हो गए। कालाढूंगी में प्राथमिक उपचार के बाद चारों को 108 एंबुलेंस से बेस अस्पताल लाया गया है। घायलों में महिला की हालत गंभीर बनी है।
हल्द्वानी के नई बस्ती गोपाल मंदिर के समीप रहने वाले जुनैद उर्फ गुड्डू (38) का रामनगर में ससुराल है। बुधवार को वह पत्नी सबीना (30) व बेटे अमन (4) व मुजश्वरा (3) के साथ स्कूटर से रामनगर जा रहा था। कालाढूंगी के आगे जंगल में अचानक चलते स्कूटर पर बंदर कूद गया। इससे स्कूटर अनियंत्रित होकर गिर गया और उस पर सवार चारों लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से चारों को 108 एंबुलेंस से कालाढूंगी अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।