Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुढ़ापा सहेजेगी न्यू जीवन अक्षय योजना

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2015 11:09 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एलआइसी की न्यू जीवन अक्षय योजना अब बुढ़ापे का सहारा बनेगी। भारतीय जीवन

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एलआइसी की न्यू जीवन अक्षय योजना अब बुढ़ापे का सहारा बनेगी। भारतीय जीवन बीमा के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पीएस नेगी ने बताया कि 30 से 85 वर्ष के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं और जितना चाहे निवेश कर सकते हैं, वह भी मासिक, तिमाही, वार्षिक या अर्धवार्षिक व बगैर किसी मेडिकल परीक्षण के। निवेश के अगले माह से ही पेंशन प्राप्त की जा सकती है। योजना में सात से आठ प्रतिशत तक रिटर्न की आजीवन गारंटी है। यह योजना दस विकल्पों के साथ भारतीय पेंशन बाजार की सर्वोत्तम योजना है। वर्तमान स्थिति यह है कि बैंक के बराबर ब्याज इस पर मिल रहा है। यदि दुर्भाग्यवश पेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके जीवन साथी को और यदि उसके बाद जीवन साथी की मृत्यु हो जाती है तो उनके नॉमिनी को संपूर्ण क्रय राशि एक मुश्त वापस कर दी जाती है। धन की सुरक्षा व निवेश पर गारंटी रिटर्न देने वाली इस योजना ने पूरे भारत में बिक्री के क्षेत्र में कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने बताया कि निगम ने 90 के दशक में जीवन अक्षय के नाम से पहले भी एक योजना पेश की थी, जिसमें 12 प्रतिशत के रिटर्न की गारंटी थी। आज के बाजार की औसत ब्याज दर करीब 7.5 प्रतिशत के बावजूद हल्द्वानी के 44 लोग इस योजना में 12 प्रतिशत की दर से पेंशन पा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें