दो व चार नवंबर को ट्रेन फुल, एक्सट्रा कोच नाकाफी
हल्द्वानी : काठगोदाम से दिल्ली एवं लखनऊ जाने वाली ट्रेनें आज फुल होकर चलेंगी। वहीं 400 से अधिक वेटिंग वाले टिकट के कन्फर्म होने की उम्मीद कर रहे लोगों को मायूस होना पड़ेगा। चार नवंबर को भी वेटिंग नोरूम के आसपास चल रही है। वहीं तत्काल टिकट के लिए लोग रात-रात भी से आरक्षण केंद्रों के बाहर इंतजार कर रहे हैं।
दीपावली अवकाश पर आज अपने घरों को आने-जाने वाले यात्रियों को ट्रेनें बड़ा झटका देंगी। दरअसल अत्यधिक वेटिंग के चलते यह नौबत बनी है। काठगोदाम से जाने वाली 13020 बाघ सर्वाधिक पैक चल रही है। 436 वेटिंग टिकट जारी होने के बाद इसमें नो-रूम की स्थिति बन जाती है। दो नवंबर को वेटिंग 431, तीन को 247, चार को 437, पांच को 435 एवं छह को 340 वेटिंग इसमें है। पांच नवंबर को थर्ड एसी में टिकट भी उपलब्ध नहीं है।
वहीं 15014 रानीखेत एक्सप्रेस में भी दो नवंबर को 152, तीन को 29, चार को 107, पांच को 212 तथा नौ को 179 व दस नवंबर को 256 की वेटिंग है। एसी क्लास में भी इस ट्रेन में वेटिंग 50 से अधिक है। पीआरओ राजेंद्र सिंह के मुताबिक दोनों ट्रेनों में स्लीपर के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसमें 72-72 यात्रियों को लाभ मिलेगा। दूसरी ओर काठगोदाम एवं हल्द्वानी स्टेशन के आरक्षण केंद्रों पर रात से ही लोग तत्काल टिकट के लिए कतार लगा रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।