Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनलाइन शापिंग का खेल, मंगाया मोबाइल फोन, आया जूते का सोल, जानने के लिए पढ़ें...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 01 May 2016 05:00 AM (IST)

    एक युवक को आनलाइन शापिंग के जरिये मोबाइल फोन मंगाना महंगा पड़ गया। कंपनी की ओर से उसे मोबाइल का जो पैकेट भेजा गया, उसमें जूते का तला निकला। इस पर युवक ने कोतवाली सिविल लाइंस में तहरीर दी है।

    रुड़की। एक युवक को आनलाइन शापिंग के जरिये मोबाइल फोन मंगाना महंगा पड़ गया। कंपनी की ओर से उसे मोबाइल का जो पैकेट भेजा गया, उसमें जूते का तला निकला। इस पर युवक ने कोतवाली सिविल लाइंस में तहरीर दी है।
    पूर्वी अंबर तालाब कॉलोनी निवासी आमिर ने बताया कि पांच दिन पूर्व उसने अपने मोबाइल फोन से 3500 रुपये कीमत का एक आनलाइन साइट पर मोबाइल फोन बुक किया। कंपनी की ओर से कहा गया कि तीन-चार दिन में उनका फोन पहुंच जाएगा।
    युवक के मुताबिक गत दिवस कंपनी की ओर से उसे एक पैकेट भेजा गया। जब उसने पैकेट को खोला तो उसमें जूते का तला और कुछ रद्दी मिली।
    इस बारे में उसने संबंधित कूरियर कंपनी से भी जानकारी चाही तो कंपनी ने बताया कि उन्हें बंद पैकेट मिला था, जो उन्होंने डिलीवर किया है। कोतवाली के एसएसआइ गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
    पढ़ें-उत्तराखंड: रिटायरमेंट से एक दिन पहले डीजीपी बीएस सिद्धू को चार्जशीट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें