अपने कर्मों से गिरी हरीश रावत सरकारः विजय बहुगुणा
कांग्रेस के बागी विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरीश रावत की सरकार अपने कर्मों से गिरी, उसे किसी ने नहीं गिराया। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन भी हरीश रावत की वजह से लगा।
हरिद्वार। कांग्रेस के बागी विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरीश रावत की सरकार अपने कर्मों से गिरी, उसे किसी ने नहीं गिराया। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन भी हरीश रावत की वजह से लगा।
उन्होंने हरीश रावत पर निरंकुश होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास नहीं, केवल घोषणाएं हो रही थी। स्वार्थी तत्वों को बढावा दिया जा रहा था। उन्होंने खुद को बागी मानने से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि उनका विरोध पार्टी से नहीं, व्यक्ति से था।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन में विकास कार्य बेहतर और तेज गति से हो रहे हैं। हरीश रावत के कारण ही उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगा है। क्योंकि यदि हरीश रावत सही समय पर अपने पद से इस्तीफा दे देते तो उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगने की नौबत नहीं आती।
विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत ने खनन के नाम पर नदियां खोदी, इसलिए हमने उनकी कुर्सी को ही खोद दिया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत मेरे मित्र हैं, लेकिन धारणाये गलत हैं। उन्होंने मित्रता के साथ ही कुठाराघात भी किया।
विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत ने उनके मुख्यमंत्री काल के दौरान की गई घोषणाओं को पूरा नही किया। साथ ही उन्होंने उनकी ओर से किया गए शिलान्यास से भी उनके नाम के पथर हटवा दिए।
ज्योति
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा ने द्वारिका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि वह शंकराचार्य से शिष्टाचार मुलाकात को आए थे।
पढ़ें-पाकिस्तान के राहुल हैं बिलावल : कुमार विश्वास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।