Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर अगले लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में बनेगा : साक्षी महाराज

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 29 Feb 2016 09:18 AM (IST)

    बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर पार्टी के एजेंडा में है और इसका निर्माण 2019 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव से पहले होगा।

    हरिद्वार। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर पार्टी के एजेंडा में है और इसका निर्माण 2019 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव से पहले होगा। साक्षी महाराज ने कहा, 'राम मंदिर का निर्माण 2019 में होने वाले अगले आम चुनाव से पहले होगा।' यह बात उन्होंने खड़खड़ी स्थित भगवान भवन में 28 मार्च से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा की तैयारी का जायजा लेने के दौरान कही।
    उन्होंने कहा कि हरकी पौड़ी आस्था का प्रतीक है, जिस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धैर्य की परीक्षा न लें। आने वाले समय में हिन्दुस्तान से आतंकवाद को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने वालो का समर्थन करने वाले भी देशद्रोही ही हैं। जिन्हें कभी बर्दास्त नहीं किया जायेगा। जो लोग देशद्रोही नारे लगाने वालो का समर्थन कर रहे है उन्हें हिन्दुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं है और ना ही वह हिन्दुस्तानी हो सकते हैं। भाजपा मजहब नहीं धर्म में विश्वास रखती है।
    पढ़ें:-कुछ घंटे शेष, रिंग में भिड़ेंगे दो महाबली द ग्रेट खली और ब्रॉडी स्टील, पढ़ें खबर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें