Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG: गंगनहर में पीलर के सहारे एक घंटे तक जिंदगी और मौत से झूलते रहे दो युवक, पढ़ें...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2016 05:02 PM (IST)

    दो युवक गंगनहर के बीच में स्थित एक पीलर के सहारे एक घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे। उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे तीन अन्य युवक भी बीच में फंस गए, लेकिन वह किसी तरह से किनारे पर लौट आए।

    रुड़की {जेएनएन}। जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। यह कहावत रुड़की में उस समय चरितार्थ हुई, जब दो युवकों की जान पर बन आई। ये युवक गंगनहर के बीच में स्थित एक पीलर के सहारे एक घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे। उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे तीन अन्य युवक भी बीच में फंस गए, लेकिन वह किसी तरह से किनारे पर लौट आए। आखिरकार किसी तरह जल पुलिस के गोताखोरों ने दोनों को नहर से सकुशल बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- सवारियों से भरी बस के चालक को रास्ते में पड़ा दिल का दौरा, फिर क्या हुआ, पढ़ें..
    नगर निगम पुल के पास गंगनहर में दो युवक नहाने के लिए गए। इसी दौरान अचानक दोनों युवक नहर के तेज बहाव में बहने लगे। इन युवकों को बहता देख नहर किनारे खड़े लोगों ने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

    पढ़ें-यमुनोत्री जा रही झारखंड की महिला यात्री की हृदय गति रुकने से मौत
    इसी बीच तीन युवक उन्हें बचाने को नहर में कूद गए, लेकिन तेज बहाव के चलते तीनों युवक भी बहने लगे। इस पर तीनों युवक किसी तरह से वापस किनारे आ गए। वहीं पानी के तेज बहाव में बहने वाले दोनों युवक निर्माणाधीन पुल के पिलर को पकड़ नहर में डूबने से बचने का प्रयास करते रहे।

    पढ़ें:-बुजुर्ग को युवती से किराया मांगना पड़ा महंगा, हुई धुनाई और कालिख भी पोती
    इसी बीच कुछ लोगों ने रस्सी फेंक कर उन्हें बचाने का प्रयास किया। तभी जल पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। जल पुलिस के जवान तैरकर निर्माणीन पुल के पिलर तक पहुंच गए। जल पुलिस के जवानों ने दोनों युवकों को लाइफ जैकेट देकर उन्हें नहर से बाहर निकाला। इसके बाद दोनों युवक अपने घर चले गए।
    पढ़ें-डोईवाला में महिला का गला रेतकर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव