आईआईटी रुड़की के सुरक्षाकर्मी ने भाई-बहन से मारपीट, युवती के कपड़े फाड़े
भाई और बहन आईआईटी रुड़की में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। गेट पर सुरक्षाकर्मी के साथ उनकी मारपीट हो गई। अाराेप है कि कर्मी ने युवती से अभद्रता की और कपड़े तक फाड़ लिए।
रुड़की, [जेएनएन]: आईआईटी रुड़की के गेट पर भाई बहन का सुरक्षाकर्मी से विवाद के बाद मारपीट हो गयी। युवती ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी ने उसके कपड़े फाड़े और अभद्रता की। उधर, सुरक्षाकर्मी ने भी अपना पक्ष रखा।
मामला हरिद्वार जनपद का है। जानकारी के मुताबिक, दीवाली के दिन ढंढेरा निवासी भाई बहन अपने एक रिश्तेदार से मिलने आईआईटी रुड़की जा रहे थे। गेट पर सुरक्षाकर्मी ने उनसे आईडी कार्ड मांगा।
पढ़ें: पांच बच्चों की मां 18 साल छोटे युवक से लगा बैठी दिल, फिर उठाया ये कदम
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। कुछ ही देर में बहस मारपीट में बदल गई। युवती के भाई सूरज का आरोप है कि सुरक्षाकर्मी ने उसकी बहन के कपड़े फाड़े और अभद्रता की।
पढ़ें: छात्रों की परीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य और दफ्तरी के बीच हो गई मारपीट
वहीं, सुरक्षाकर्मी सुरेंद्र का कहना है कि दोनों ने उस पर नुकीली चीज से वार किया और मारपीट की। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है। सिविल लाइन्स कोतवाली पुलिस के अनुसार, जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।