हरिद्वार के दो विधायक बने राष्ट्रपति प्रत्याशी कोविंद के प्रस्तावक
राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के प्रस्तावक बनने का गौरव भाजपा के ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर व रानीपुर विधायक आदेश चौहान को हासिल हुआ है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के प्रस्तावक बनने का गौरव भाजपा के ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर व रानीपुर विधायक आदेश चौहान को हासिल हुआ है। दोनों ने मंगलवार को दिल्ली में उनके नामांकन पत्र पर प्रस्तावक बन हस्ताक्षर किया।
ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के प्रस्ताव बनने को अपने जीवन का गौरवशाली क्षण बताया। कहा कि वह पिछले 23 साल से उनके साथ जुड़े हैं। बताया कि वर्ष 1994 में अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय जब रामनाथ कोविंद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे, तब उनकी टीम में प्रदेश मंत्री रहे। तब मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी चुन्नीलाल थे।
बताया कि बाद में वर्ष 2001-02 में जब रामनाथ कोविंद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बनने का सम्मान उनको मिला था। बताया कि उन दिनों उन्होंने पूरे प्रदेश के सभी जिलों में अनुसूचित जाति मोर्चे का सम्मेलन कराया था, जिससे खुश होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लंच पर बुलाया था।
बताया कि रामनाथ कोविंद सामान्य परिवार से है। वह गरीबों और समाज के वंचित वर्ग के साथ ही सभी वर्गों के हितचिंतक हैं। कहा कि एनडीए उम्मीदवार का राष्ट्रपति बनना तय है। बस औपचारिकता बाकी है। यह प्रदेश व यहां की जनता के लिए गौरव की बात होगी।
वहीं रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का प्रस्तावक बनना अपने आप में सुखद अनुभूति है। रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद देश पूरे विश्व में शिखर पर होगा।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति प्रत्याशी कोविंद का हरिद्वार से पुराना नाता
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने किए बदरी-केदार के दर्शन
यह भी पढ़ें: हसंराज अहीर ने सीमांत गांव माणा में आइटीबीपी कैंप का किया निरीक्षण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।