पुलिसवाला बनकर दो शातिरों ने पॉलिटेक्निक के छात्र से की लूटपाट
रुड़की में पॉलिटेक्निक के छात्र और उसके भाई को पुलिसकर्मी बने दो शातिरों ने रोका और चरस की तस्करी का आरोप लगाते हुए लूटपाट कर दी।
रुड़की, [जेएनएन]: रात के वक्त पुलिसकर्मी बनकर दो युवकों ने पॉलिटेक्निक के छात्र और उसके भाई के साथ लूटपाट कर दी। पुलिस बने इन दोनों शातिरों ने पहले उन्हें रोका और चरस की तस्करी का आरोप लगाते हुए अपने साथ ले गए। जहां उनसे लूटपाट की।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार जनपद के रुड़की में सोलानी पार्क के पास बीती रात पुलिसकर्मी बने दो युवकों ने पालीटेक्निक छात्र आकाश सैनी और उसके भाई मोहित निवासी इमलीखेड़ा से मोबाइल फोन और 2200 रुपए लूट लिए।
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी और लूटपाट करने वाले को कोर्ट ने दी एक साल की सजा
दोनों भाई रात को बाइक से रूड़की से वापस जा रहे थे। पुलिसकर्मी बने आरोपी ने उसे रोक कर चरस की बिक्री का आरोप लगाया था। इसके बाद आरोपी छात्र को बाइक पर बैठाकर कोतवाली ले जाने के बहाने उसे बाइक पर बैठाकर बेलड़ा गांव के पास छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: डेयरी स्वामी और नौकर को बंधक बना छह भैंस लूट ले गए बदमाश
इस बारे में छात्र ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस टीम ने मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया और उनके कब्जे से मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।