Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार महासंयोग लेकर आ रही है नवरात्रि, जानिए

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 18 Sep 2017 10:48 PM (IST)

    इस बार नवरात्र में मां जगदंबा पालकी में बैठकर आएंगी और पालकी में ही बैठकर जाएंगी। नवरत्रि के 9 दिन सुख समृद्धिदायक होंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस बार महासंयोग लेकर आ रही है नवरात्रि, जानिए

    हरिद्वार, [जेएनएन]: इस बार नवरात्रि महासंयोग लेकर आ रही है। मां जगदंबा पालकी में बैठकर आएंगी और पालकी में ही बैठकर जाएंगी। नवरत्रि के 9 दिन सुख समृद्धिदायक होंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित शक्तिधर शास्त्री के अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से 21 सितम्बर गुरुवार को शारदीय नवरात्र का आरंभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     शारदीय नवरात्र शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व 21 सितम्बर से शुरू होकर 29 सितम्बर को समाप्त होगा। इस बार मां दुर्गा का आगमन पालकी से होगा व गमन पालकी पर ही होगा, जो अति शुभ है। देवीपुराण में नवरात्रि में भगवती के आगमन व प्रस्थान के लिए वार अनुसार वाहन बताए गए हैं। इस बार माता का आगमन व गमन जनजीवन के लिए हर प्रकार की सिद्धि देने वाला है।

     पंडित शास्त्री के अनुसार इस बार गुरुवार के दिन हस्त नक्षत्र में घट स्थापना के साथ शक्ति उपासना का पर्व काल शुरू होगा। गुरुवार के दिन हस्त नक्षत्र में यदि देवी आराधना का पर्व शुरू हो, तो यह देवीकृपा व इष्ट साधना के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है।

     

    इस प्रकार हैं मां की सवार

    -रविवार व सोमवार को हाथी

    -शनिवार व मंगलवार को घोड़ा

    -गुरुवार व शुक्रवार को पालकी

    -बुधवार को नौका आगमन

    -रविवार व सोमवार भैंसा

    -शनिवार और मंगलवार को सिंह

    -बुधवार व शुक्रवार को गज हाथी

    -गुरुवार को नर वाहन पर प्रस्थान

     

    तिथि व बन रहे हैं योग

    -21 सितम्बर घटस्थापना, गुरुवार व हस्त नक्षत्र योग

    -22 सितम्बर द्वितीया, रवियोग

    -23 सितम्बर तृतीया, रवियोग, सर्वार्थसिद्धि

    -24 सितम्बर चतुर्थी, रवियोग

    -25 अक्टूबर चतुर्थी, रवियोग, सर्वार्थसिद्धि

    -26 सितम्बर षष्ठी, रवियोग

    -27 सितम्बर सप्तमी,रवियोग

    -28 सितम्बर दुर्गाअष्टमी महापूजा

    -29 अक्टूबर महानवमी रवियोग

    -30 सितम्बर विजयादशमी, रवियोग, सर्वार्थसिद्धि योग                        

     

    यह भी पढ़ें: इस बार टूटा रेकार्ड, बदरीनाथ पहुंचे साढ़े सात लाख यात्री

    यह भी पढ़ें: बदरीनाथ में शंकरन नंबूदरी ने संभाला नायब रावल का पद

    यह भी पढ़ें: चारधाम में चढ़ावे पर श्रद्धालुओं ने दिखाई दरियादिली, खूब की धन वर्षा