कांवड़ यात्रा में आतंकी हमलों की आशंका पर पुलिस अलर्ट
कांवड़ मेले के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाके आतंकियों के निशाने पर हैं। यह इनपुट खुफिया विभाग की ओर से पुलिस महकमे को मिला है। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: कांवड़ मेले के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाके आतंकियों के निशाने पर हैं। आतंकवादी फ्रांस की तरह यहां भी ट्रक से कुचलने की घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में दोहरा सकते हैं। यह इनपुट खुफिया विभाग की ओर से पुलिस महकमे को मिला है। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।
देश-विदेश में हो रही आतंकी गतिविधियों से देश का खुफिया विभाग बेहद संजीदा है। हाल ही में आइबी ने शासन-प्रशासन को इनपुट जारी कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। खुफिया विभाग की ओर से आगाह किया है कि आतंकवादी भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो इससे निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। अब कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। इस दौरान देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं, जिसके चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
सुरक्षा के लिहाज से एटीएस ने हरिद्वार में डेरा डाल लिया है, जबकि क्विक रिस्पांस टीम को भी हरकी पैड़ी के पास ही मेला नियंत्रण कक्ष परिसर में तैनात किया है। खुफिया विभाग को हर गतिविधियों पर नजर रखने व अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।
कांवड़यिों के भेष में पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहेंगे, वहीं सादी वर्दी में हरकी पैड़ी से लेकर कांवड़ पटरी तक भ्रमण करते रहेंगे। डीआइजी पुष्पक ज्योति के अनुसार हर स्थिति से निपटने को लेकर तैयारियां पूर्ण हैं। खुफिया विभाग हर गतिविधि पर नजर बनाए है। कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा कड़ी रहेगी। ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।