अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाना लक्ष्य: आचार्य बालकृष्ण
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को देश-विदेश के करोड़ों लोग योग कर एक नया रेकार्ड बनाएंगे।
हरिद्वार, [जेएनएन]: पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को देश-विदेश के करोड़ों लोग योग कर एक नया रेकार्ड बनाएंगे।
शुक्रवार को योग दिवस के सफल संचालन के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि स्वामी रामदेव के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ 21 जून को योग को लेकर कई विश्व रेकार्ड स्थापित करने के लिए संकल्पित है।
पढ़ें:-योग गुरु बाबा रामदेव एक साथ दस करोड़ लोगों को कराएंगे योग
आचार्य ने बताया कि उनका प्रमुख लक्ष्य में एक मिनट में 28 किलोग्राम वजन के साथ 60 से अधिक व लगातार 10 हजार से अधिक दंड लगाने, 100 मिनट से अधिक के शीर्ष आसन, 1200 से अधिक सूर्य नमस्कार और एक लाख से अधिक लोगों के सामूहिक योग का विश्व रेकार्ड बनेगा।
पढ़ें:-उर्दू भाषा के माध्यम से भी लोगों को मिलेगी योग की शिक्षा
देश भर के प्रखंड, तहसील व जिला मुख्यालय के साथ-साथ हर गांव स्तर पर लगने वाले योगाभ्यास शिविरों के माध्यम से एक साथ 10 करोड़ से अधिक महिला-पुरुषों को योगाभ्यास में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पतंजलि योगपीठ के पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान से जुड़े लाखों कार्यकर्ता लंबे समय से जुटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।