Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसयूआई और एबीवीपी आपस में भिड़े, पुलिस को आना पड़ा

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    रुड़की के केएलडीवी कॉलेज में ओपन चुनाव की मांग को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र आमने-सामने हो गए। इसी बीच एक छात्र ने कॉलेज का गेट बंद कर दिया।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: रुड़की के केएलडीवी डिग्री कॉलेज में ओपन चुनाव की मांग को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्र आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला उग्र हो गया। तभी किसी ने पुलिस को मामले में सूचना दी।
    जानकारी के अनुसार, कॉलेज में ओपन चुनाव की मांग को लेकर छात्रनेता लंबे समय से संघर्षरत है। इसी क्रम में आज एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्र कॉलेज में आ गए। हंगामे के बाद दोनों कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सीट बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता धरने पर बैठे
    इसी बीच दोनों कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हो गई। मामला उग्र हो गया। इसी बीच छात्रों ने कॉलेज का मुख्य द्वार बंद करा दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को किसी तरह शांत किया और कॉलेज में माहौल शांत कराया।

    पढ़ें: ग्रेड पे व एसीपी की मांग को लेकर कर्मचारी संघ सड़क पर उतरा

    पढ़ें: अल्मोड़ा में गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, गांधी पार्क में दिया धरना