Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में मिनी ट्रक और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2016 08:30 AM (IST)

    हरिद्वार जिले के लक्सर हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक एवं मिनी ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

    Hero Image

    लक्सर (हरिद्वार)। लक्सर हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक एवं मिनी ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
    लक्सर कोतवाली के ग्राम भुरणी निवासी शुभम (21 वर्ष) पुत्र रमेश बाइक पर अपने साथी अक्षित (18 वर्ष) पुत्र नरेश के साथ हरिद्वार की ओर जा रहा था। जब वह दोनों सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंचे तो एक मिनी ट्रक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई।
    हादसे में बाइक पर पीछे बैठे अक्षित की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक मिनी ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
    घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मौके पर मिले वाहन को कब्जे में ले लिया है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

    हेलमेट से बची जान
    मिनी ट्रक व बाइक के बीच भिड़ंत हुई। बाइक चालक शुभम ने हेलमेट पहना था। हेलमेट पहना होने के कारण ही उसकी जान बच पाई।
    पढ़ें:-उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें