रुड़की से फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने आगरा में पकड़ा
रुड़की से फरार प्रेमी युगल आगरा से बरामद हुआ। अलग अलग बिरादरी के होने के कारण दोनों घर से फरार हो गये थे।
रुड़की, जेएनएन [हरिद्वार]: रुड़की बुग्गावाला थाना क्षेत्र से फरार हुआ प्रेमी युगल आगरा में पकड़ा गया। बुग्गावाला पुलिस की एक टीम दोनों को लेकर वहां से रवाना हो चुकी है। पुलिस की माने तो 12 जून को युवती के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। इस मामले को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था। पुलिस ने प्रेमी युगल को फोन लोकेशन के आधार पर पकड़ा है।
पढ़ें:- अस्पताल में रंगरेलियां मना रहे थे प्रेमी युगल, तीमारदारों ने धर दबोचा
बुग्गवाला थाना क्षेत्र के हसनगढ़ गांव से एक युवती तेलपुरा निवासी युवक के साथ फरार हुई थी। दोनों ही अलग-अलग बिरादरी के है और परिजनों के भय से एक मई को घर से फरार हुये थे। परिजनों ने इस बाबत पुलिस को तहरीर भी दी थी।
पढ़ें:- विवाहिता गांव के युवक के साथ मना रही थी रंगरेलियां, परिजनों ने पकड़ा रंगेहाथ
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी। इस मामले को लेकर पुलिस पर बरामदगी का काफी दबाव था। 10 जून को पुलिस को युवक के मोबाइल की लोकेशन आगरा उत्तर प्रदेश में होने की मिली थी। जिसके आधार पर बुग्गावाला पुलसि की एक टीम आगरा के लिए रवाना हुई थी।
आज सुबह पुलिस ने आगरा से प्रेमी युगल को फोन की लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया। पुलिस की टीम प्रेमी युगल को लेकर बुग्गावाला के लिए रवाना हो गई है। बुग्गावाला थानाध्यक्ष भगवान मेहर ने बताया कि आज रात तक पुलिस की टीम वापस आएगी। 13 जून को युवती का मेडिकल कराने के बाद उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
पढ़ें:- पति से झगड़ने पर घर से भागी, दे बैठी युवक को दिल, आगे क्या हुआ जानिए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।