Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की से फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने आगरा में पकड़ा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2016 07:17 PM (IST)

    रुड़की से फरार प्रेमी युगल आगरा से बरामद हुआ। अलग अलग बिरादरी के होने के कारण दोनों घर से फरार हो गये थे।

    रुड़की, जेएनएन [हरिद्वार]: रुड़की बुग्गावाला थाना क्षेत्र से फरार हुआ प्रेमी युगल आगरा में पकड़ा गया। बुग्गावाला पुलिस की एक टीम दोनों को लेकर वहां से रवाना हो चुकी है। पुलिस की माने तो 12 जून को युवती के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। इस मामले को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था। पुलिस ने प्रेमी युगल को फोन लोकेशन के आधार पर पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- अस्पताल में रंगरेलियां मना रहे थे प्रेमी युगल, तीमारदारों ने धर दबोचा

    बुग्गवाला थाना क्षेत्र के हसनगढ़ गांव से एक युवती तेलपुरा निवासी युवक के साथ फरार हुई थी। दोनों ही अलग-अलग बिरादरी के है और परिजनों के भय से एक मई को घर से फरार हुये थे। परिजनों ने इस बाबत पुलिस को तहरीर भी दी थी।

    पढ़ें:- विवाहिता गांव के युवक के साथ मना रही थी रंगरेलियां, परिजनों ने पकड़ा रंगेहाथ

    पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी। इस मामले को लेकर पुलिस पर बरामदगी का काफी दबाव था। 10 जून को पुलिस को युवक के मोबाइल की लोकेशन आगरा उत्तर प्रदेश में होने की मिली थी। जिसके आधार पर बुग्गावाला पुलसि की एक टीम आगरा के लिए रवाना हुई थी।
    आज सुबह पुलिस ने आगरा से प्रेमी युगल को फोन की लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया। पुलिस की टीम प्रेमी युगल को लेकर बुग्गावाला के लिए रवाना हो गई है। बुग्गावाला थानाध्यक्ष भगवान मेहर ने बताया कि आज रात तक पुलिस की टीम वापस आएगी। 13 जून को युवती का मेडिकल कराने के बाद उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

    पढ़ें:- पति से झगड़ने पर घर से भागी, दे बैठी युवक को दिल, आगे क्या हुआ जानिए