प्रेमिका को कचहरी में छोड़कर भागा प्रेमी
संवाद सहयोगी, हरिद्वार: दो माह पहले प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागी नाबालिग किशोरी को उसका प्रेमी रोशनाबाद कचहरी में छोड़कर फरार हो गया। प्रेमी उसे कोर्ट मैरीज के बहाने कचहरी में लेकर आया था। पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया। प्रेमिका को जब पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उनके साथ जाने को कहा तो उसने मना कर दिया।
पुलिस के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की लाल मंदिर कालोनी निवासी एक व्यक्ति की नाबालिग लड़की दो माह पहले पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई थी। इसकी तलाश के बाद लड़की के पिता ने उसे ले जाने वाले युवक सोनू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस उसी दिन से अपहृत लड़की को ले जाने वाले युवक की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को लड़की को प्रेमी अपने साथ ये कहकर रोशनाबाद कचहरी में आया कि दोनों कोर्ट मैरीज करेंगे। इस पर लड़की को कचहरी लाने के बाद उसे वहां छोड़कर भाग निकला। इस बीच शाम होने पर लड़की को लोगों ने अकेला देकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुंची और लड़की को कोतवाली ले आई। कोतवाली पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन किशोरी ने उनके साथ जाने इन्कार कर दिया। पुलिस किशोरी का मेडिकल कराने के बाद उसके कोर्ट में बयान कराने की तैयारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।