Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध खनन, पथराव, फायरिंग में रिपोर्ट दर्ज

    By bhanuEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2015 11:32 AM (IST)

    खनन के लिए कुख्यात विशनपुर कुंडी क्षेत्र में शुक्रवार रात खनिज विकास परिषद के अध्यक्ष कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मौजूदगी में उनके समर्थकों व ग्रामीणों में संघर्ष के बाद अभी किसी भी पक्ष की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए थे, जिसमें दो

    हरिद्वार। खनन के लिए कुख्यात विशनपुर कुंडी क्षेत्र में शुक्रवार रात खनिज विकास परिषद के अध्यक्ष कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मौजूदगी में उनके समर्थकों व ग्रामीणों में संघर्ष के बाद अभी किसी भी पक्ष की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए थे, जिसमें दो को उपचार के लिए चिकित्सालयम में भर्ती कराया गया था। विधायक चैंपियन ने फायरिंग से इन्कार किया। उनका कहना है कि वह अवैध खनन की शिकायत पर मौके पर गए थे। इस दौरान खनन माफिया ने उनके समर्थकों के साथ मारपीट व फायरिंग की। वहीं खनन अधिकारी की ओर से पथरी थाने में ग्रामीणों व खनन माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
    इस मामले में शनिवार को हरिद्वार से भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने समर्थकों के साथ बिशनपुर कुंडी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निशंक ने इस पूरे मामले में जिला प्रशासन व सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि खनन के मसलों पर पारदर्शी नीति नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
    गौरतलब है कि विशनपुर कुंडी क्षेत्र में खनिज विकास परिषद के अध्यक्ष कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मौजूदगी में उनके समर्थकों व ग्रामीणों में संघर्ष हो गया। उनके समर्थकों ने पहले खनन से जुड़े एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चैंपियन के काफिले पर पथराव कर दिया। चैंपियन समर्थकों ने फायरिंग कर दी। इसमें छर्रे लगने से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।
    पढ़ें-उत्तराखंड : आपदा राहत में जुटे अधिकारी उड़ा रहे थे मटन-चिकन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें