Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनवमी पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 04:52 PM (IST)

    रामनवमी व अर्द्धकुंभ के नौवें स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद पूजा पाठ, धार्मिक अनुष्ठान व दान भी किया।

    हरिद्वार। रामनवमी व अर्द्धकुंभ के नौवें स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद पूजा पाठ, धार्मिक अनुष्ठान व दान भी किया।
    चैत्र नवमी और अर्द्धकुंभ के नौवें स्नान पर्व पर हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा स्नान शुरू हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान व हवन किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने भास्कर देवता की आराधना भी की।
    हालांकि नौवें स्नान पर्व पर विगत आठ स्नानों की अपेक्षाकृत भीड़ कुछ कम रही। भीड़ कम होने से पुलिस प्रशासन को व्यवस्था संभालने में ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ी। मेला पर्व स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से चाकचौबंद व्यवस्था की गई है।
    पढ़ें-युवाओं को नपुंसक बना रही अश्लीलता: शंकराचार्य, पढ़ें खबर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें