Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगनहर पुलिस ने शराब की 140 पेटियों के साथ चार को किया गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2016 04:59 PM (IST)

    गंगनहर पुलिस ने एक ट्रक को कब्जे में लेकर उससे शराब की 140 पेटियां बरामद की। साथ ही ट्रक के साथ चल रही एक मारुती कार में सवार चार युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया।

    रुड़की (हरिद्वार)। गंगनहर पुलिस ने एक ट्रक को कब्जे में लेकर उससे शराब की 140 पेटियां बरामद की। साथ ही ट्रक के साथ चल रही एक मारुती कार में सवार चार युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया।
    पुलिस की ओर से देर रात चेकिंग की कार्रवाई के दौरान हरियाणा ब्रांड की शराब का यह जखीरा मिला। माना जा रहा है कि होली के लिए शराब की ये खेप लाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक व कार को भी कब्जे में ले किया।
    एसपी देहात परमिंदर डोभाल ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों में निसार अहमद पुत्र नाजिर अली निवासी मतलूब नगर केवलपूरी मुजफ्फरनगर, जीशान पुत्र आकिल निवासी ग्राम भंदुरा थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर, राजा उर्फ मोनू पुत्र मांगा निवासी मंडावर थाना कैराना जिला शामली मुजफ्फरनगर व अनिल कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी लखीबाग थाना कोतवाली देहरादून हैं।
    पढ़ें-विधवा बोली, साहब देवर से करा दो मेरी शादी, दो साल से कर रहा दुष्कर्म..., पढ़ें खबर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें