Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप-बेटे की करतूत, पचास पैसे के नुकसान पर बच्‍चे की अंगुली काटी

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 07:10 AM (IST)

    बाप-बेटे ने महज पचास पैसे के नुकसान की भरपाई के लिए दस साल के एक बच्‍चे की अंगुली काट दी। इस हरकत से पूरा गांव सकते में है।

    लक्सर, [जेएनएन]: हरिद्वार में बाप और बेटे की तालीबानी करतूत सामने आई है। महज पचास पैसे के नुकसान के एवज पर इन दोनों ने एक दस वर्षीय बच्चे की अंगुली काटकर उसे लहुलूहान कर दिया।
    घटना बीते 21 अक्टूबर की है। हरिद्वार के लक्सर कोतवाली के भुरना गांव में गत दिवस गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे। गांव के ही रोहताश का दस वर्षीय पुत्र अमन भी इन बच्चों के साथ खेल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बेटे का जन्मदिन मना गांव से लौटा परिवार, ताला खोलते ही पत्नी की निकली चीख
    इस दौरान खेलते खेलते बच्चे गांव के ही रमेश के मकान के पास पहुंच गए। खेलते समय बच्चों से यहां रखे गोबर के उपले टूट गये। तभी मकान स्वामी रमेश व उसका पुत्र शुभम घर के बाहर आया। जिस पर अन्य बच्चे तो भाग निकले लेकिन अमन को उन्होंने पकड़ लिया।

    पढ़ें: 48 साल की उम्र में 18 साल छोटे युवक से दिल लगा बैठी पांच बच्चों की मां, फिर उठाया ये कदम
    आरोप है कि पिता पुत्र ने अमन के साथ मारपीट करते हुए तबल (लकड़ी के आगे के हिस्से में बांधा गया धारदार हथियार) से उसकी बाएं हाथ की अंगुली काट दी। जिससे बालक लहूलुहान हो गया।

    पढ़ें: शादी का वादा करके बनाए अवैध संबंध, जब गर्भवती हुई तो कर दी बेवफाई
    जानकारी मिलने पर बालक के परिजन मौके पर आ गए। लहूलुहान अवस्था में बालक की चीखें पूरे इलाके में गूंज रही थी। उसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया।
    मामले में रोहताश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र रमेश व शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

    पढ़ें: पांचवीं की छात्रा ने रोते हुए बताया, मेडमजी ने हाथ बांधकर किया ऐसा...