बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन में लगाए दो अतिरिक्त डिब्बे
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: श्रावण कांवड़ मेले को देखते हुए छह जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें संचालित किए जाने के बाद भी राहत नहीं है। लिहाजा रेलवे प्रशासन रूटीन की ट्रेनों में भी अतिरिक्त डिब्बे लगाने पर विचार कर रहा है। फिलहाल बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन में दो कोच बढ़ाए गए हैं। एक्सट्रा कोच के बाद ट्रेन में 11 की जगह 13 डिब्बे हो गए हैं।
श्रावण कांवड़ मेले में दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली आदि गंतव्यों से बड़ी तादात में शिवक्त पहुंचते हैं। इनमें से ट्रेनों से आने वाले कांवड़ियों की तादात भी अच्छी खासी रहती है। लिहाजा रेलवे ने कांवड़ियों की सुविधा को दिल्ली, बरेली और ऋषिकेश के लिए छह जोड़ी कांवड़ स्पेशल ट्रेनें संचालित की हैं। अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के बाद भी रूटीन ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। चूंकि पंचक के बाद शिवभक्तों की भीड़ और बढ़ेगी लिहाजा रेलवे रूटीन की ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने पर विचार कर रहा है। फिलहाल गाड़ी संख्या 54463/64 बांदीकुई पैसेंजर में दो कोच बढ़ाए गए हैं। स्टेशन अधीक्षक एसपी पांडेय ने बताया कि दो एक्सट्रा कोच लगने से इस ट्रेन में अब सवारी डिब्बों की संख्या 11 से 13 हो गई है। जरूरत पड़ने पर रूटीन की दूसरी ट्रेनों में भी अतिरिक्त डिब्बे लगाने पर विचार किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।