Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौराहों पर ही शर्मशार हो रहा शहर

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद शहर में सफाई अभियान भले ही चला

    By Edited By: Updated: Tue, 07 Oct 2014 06:59 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद शहर में सफाई अभियान भले ही चला हो, नेताओं ने खूब फोटो खिंचाई हो, पर शहर के प्रमुख चौराहों की तस्वीर आज भी बदनुमा है। यहां रखे कूड़ेदानों को दो-दो दिन तक नहीं उठाया जाता है। धर्मनगरी को स्वच्छ बनाने के लिए कई स्तरों पर अभियान चल रहे हैं, इसके बावजूद शहर के चौक-चौराहों की सूरत नहीं बदल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर नगर निगम ने कूड़ेदान तो रख दिए, पर समय से खाली न होने के कारण सफाई होने के बाद भी गंदगी बरकरार है। बात अगर शहर के हृदयस्थल हर की पैड़ी से की जाए तो, हर की पैड़ी के ठीक पीछे रखे कूड़ेदान ज्यादातर समय भरे पड़े रहते हैं। सफाई कर्मचारी भी दूसरे स्थानों से कूड़ा लाकर यहां डाल देते हैं। कई बार दो दिन तक उठान नहीं होता। उठान होता भी है तो दोपहर बाद। आवारा पशु और बंदर वहां दिन भर भोजन की तलाश में कचरे को और फैला देते हैं। किसी भी समय बिना नाक पर रूमाल रखे यहां से नहीं गुजरा जा सकता।

    इसी तरह, शिव मूर्ति, चित्रा टॉजिक और भीमगौड़ा पुल के पास भी कमोबेश यही स्थिति है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड दोनों के निकट होने के कारण यहां हर समय बाहर से आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है। क्षेत्र में संचालित होने वाले ज्यादातर रेस्टोरेंट की गंदगी इन्हीं कूड़ेदानों में गिरती है। नगर निगम दिन और रात में दो बार कूड़ा उठान का दावा करता है लेकिन फिर भी यहां कूड़ा सड़ता और बदबू देता ही नजर आता है।

    हर की पैड़ी से थोड़ी दूर मोती बाजार स्थित विष्णुघाट के पीछे भी गंदगी का अंबार लगा रहता है। यहां भी गंदगी सड़ती रहती है पर बमुश्किल 24 घंटे में एक बार ही कूड़ा उठाया जाता है। शहर के प्रमुख चौकों में से एक ऋषिकुल तिराहे की तस्वीर भी इससे जुदा नहीं है। यहां भी कूड़े को रोजाना नहीं उठाया जाता। शहर के व्यस्ततम स्थानों में एक होने के कारण लोगों को कचरा फैलने से काफी दिक्कत होती है। इसके अलावा, ललतारौ पुल, भूपतवाला चौक पर भी ज्यादातर ऐसी ही स्थिति रहती है।

    -------

    नगर निगम स्वच्छ हरिद्वार के लिए कटिबद्ध है। इस बारे में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की जाएगी।

    मनोज गर्ग, मेयर नगर निगम हरिद्वार